तेजस्वी यादव के मेनिफेस्टो पर जीतनराम मांझी ने किया तंज,भारत में अमेरिका का विलय करेंगे,सूरज पश्चिम से उगाएंगें
लोकसभा चुनाव के लिए आरजेडी ने ‘परिवर्तन पत्र’ के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इसे लेकर सत्ता पक्ष के लोगों की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. एनडीए के सहयोगी और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने आरजेडी के घोषणा पत्र पर तंज कसा है।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि “राजद के घोषणा पत्र में शायद कुछ बातें छूट गई हैं, भारत में अमेरिका का विलय करेंगे. सूरज पश्चिम से उगाएंगें. समुद्र के पानी को मीठा बना देंगें, पहाड़ हवा में उड़ेंगे. अब जब तेजस्वी यादव जी को पता है कि उनकी सरकार बन ही नहीं रही तो वह कुछ भी घोषणा कर सकतें हैं”.
Comments