जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने दिया बड़ा बयान,कहा-राजद के साथ नीतीश सरकार में अपराध पहुंचा चरम सीमा पर

 जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने दिया बड़ा बयान,कहा-राजद के साथ नीतीश सरकार में अपराध पहुंचा चरम सीमा पर
Sharing Is Caring:

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन आज नवादा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन के नाम पर कुशासन की सरकार चला रहे हैं. पहले नीतीश कुमार जिसके कारण जाने जाते थे, वह समय अब चला गया है, उनको कोई और चला रहा है. नीतीश कुमार की मर्जी से कुछ नहीं हो रहा है. बिहार में अपराध चरम पर है. हर तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है, ऐसे में 2025 के चुनाव में बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.संतोष कुमार सुमन ने कहा कि 2024 के चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर एनडीए की सरकार आने जा रही है।

IMG 20230727 WA0036

नरेंद्र मोदी पर जनता का विश्वास है. देश की हर जनता चाहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बने. एनडीए के सामने ‘इंडिया’ टिकने वाला नहीं है. हम लोग 2024 में देश के पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से गद्दी पर बैठाने का काम करेंगे. लोकसभा चुनाव में हम लोगों को सम्मान के साथ ही चुनाव के मैदान में भी उतारा जाएगा. वहीं, नवादा के लोकसभा सीट के सवाल पर उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हमारी दावा किसी भी सीट पर नहीं है. पार्टी जहां सीट देगी वहां लड़ने के लिए हम लोग तैयार हैं. अपनी चुनावी तैयारी को नवादा पहुंचे हैं.’हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार की वर्तमान स्थिति पर सीएम नीतीश पर तंज करते हुए कहा कि आज बिहार की स्थिति ऐसी हो गई है कि जगह-जगह लूट, हत्या यह जंगलराज की ओर दर्शाता है. बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर ‘हम’ पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. इस तैयारी के तहत संतोष कुमार सुमन नवादा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. वहीं, संतोष कुमार सुमन आगे कहा कि हमारी तैयारी लोकसभा चुनाव लड़ने की पूरी है, लेकिन किसी भी सीट पर हमारी कोई दावा नहीं है. नवादा के बाद जमुई में भी सभा का आयोजन किया गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post