शपथ होते ही हैदराबाद के लिए रवाना हुए JMM-कांग्रेस के विधायक,विधायकों की टूट का सताने लगा डर!
![शपथ होते ही हैदराबाद के लिए रवाना हुए JMM-कांग्रेस के विधायक,विधायकों की टूट का सताने लगा डर!](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240202-WA0015-750x465.jpg)
झारखंड को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. चंपई सोरेन ने शुक्रवार (2 फरवरी) को सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम और आरजेडी के सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली.इस बीच जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं को विधायकों के टूट का डर सता रहा है. इसी वजह से तीनों दलों के ज्यादातर विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है. रांची से विधायकों को लेकर चार्टर्ड प्लेन हैदराबाद के लिए रवाना हो गई है.चंपई सोरेन को 5 फरवरी को बहुमत साबित करना है. माना जा रहा है कि उसी दिन ये विधायक हैदराबाद से रांची आएंगे और विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में भाग लेंगे.झारखंड में विधायकों की टूट का डर! शपथ होते ही हैदराबाद के लिए रवाना हुए JMM-कांग्रेस के MLAचंपई सोरेन दिनभर सरकार बनाने के लिए न्यौते का इंतजार करते रहे. इस बीच गठबंधन के विधायकों में टूट का डर भी सताए जाने लगा. हालांकि उन्हें गुरुवार को सीएम पद की शपथ के लिए न्यौता मिला. इसके बाद शुक्रवार (2 फरवरी) को उन्होंने सीएम पद की शपथ ली.गुरुवार को भी विधायकों को हैदराबाद भेजने की कोशिश हुई थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से विमान उड़ान नहीं भर सका. सभी विधायक रांची में ही रुके.झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं. एक सीट खाली है और बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत है. जेएमएम के 29 विधायक हैं. कांग्रेस के 17, आरजेडी के एक और सीपीआई(एमएल) के एक विधायक हैं. इनकी कुल संख्या 48 है. विपक्षी खेमे में बीजेपी के 26, आजसू के तीन, एनसीपी के एक और दो निर्दलीय हैं. कुल विधायकों की संख्या 32 है.बता दें की ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हेमंत सोरेन को बुधवार को गिरफ्तार किया था. इस बीच उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उनके करीबी चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया।