दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर JNU ने लिया बड़ा फैसला,ऑनलाइन कराएगी क्लास

 दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर JNU ने लिया बड़ा फैसला,ऑनलाइन कराएगी क्लास
Sharing Is Caring:

पूरे दिल्ली-NCR में प्रदूषण बेहद खतनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिसकी वजह से यहां के एयर क्वालिट ‘गंभीर’ कैटेगरी में पहुंच गई है। इसको देखते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने दिल्ली और एनसीआर में गंभीर प्रदूषण और खतरनाक AQI लेवल का हवाला देते हुए कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला किया है। JNU ने कक्षाओं को 22 नवंबर तक ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला लिया है। वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में 12वीं तक की सारी भौतिक यानी फिजिकल कक्षाओं को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है।

1000428833

आदेश में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक हरियाणा के निर्देशों के अनुसार, AQI की स्थिति का आकलन करने के बाद, गुरुग्राम में 12वीं तक की सभी भौतिक क्लासेस 19 नवंबर 2024 से 23 नवंबर 2024 तक (या तब तक) निलंबित रहेंगी। आदेश में कहा गया है कि 12वीं तक की सभी क्लासेस अब ऑनलाइन मोड में चलेंगी। इसके अलावा यूपी के गौतमबुद्धनगर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद में भी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बता दें कि खराब एयर क्वालिटी के कारण दिल्ली सरकार की तरफ से राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इसी कड़ी में दिल्ली के स्कूलों में फजिकल कक्षाओं को बंद करने को कहा गया है और ऑनलाइन माध्यम से क्लासेस चलाई जाएंगी। बता दें कि बीते कल सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था, कि दिल्ली- एनसीआर में 12वीं तक की सभी क्लासेज ऑनलाइन मोड में होंगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post