जेपी नड्डा ने BJP सांसदों की बुलाई बैठक,महासंपर्क अभियान की समीक्षा-लोकसभा चुनाव की तैयारी पर हो सकती है चर्चा

 जेपी नड्डा ने BJP सांसदों की बुलाई बैठक,महासंपर्क अभियान की समीक्षा-लोकसभा चुनाव की तैयारी पर हो सकती है चर्चा
Sharing Is Caring:

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई है. यह बैठक आज शाम 5.30 बजे होगी. यह बैठक वर्चुअली तौर पर आयोजित की जा रही है. बीएल संतोष भी बैठक में रहेंगे. बीजेपी महासंपर्क अभियान की समीक्षा और लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा हो सकती है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के ऐतिहासिक वारंगल शहर का दौरा किया. Untitled design 2022 12 02T100715.134यहां पीएम मोदी ने मशहूर भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने 6100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की नींव रखी और फिर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने तेलंगाना के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते बनाने पड़ते हैं. वही आपको बताते चलें कि पीएम मोदी ने तेलांगना में लोगों को अपनी जनसभा में कहा कि तेलंगाना के पास अवसरों की कमी नहीं है. 2022 9image 20 07 562159891shahदेश का कोई भी ऐसा कोना नहीं होना चाहिए, जो विकास की रेस में पीछे रह जाए. तेलंगाना की कनेक्टिविटी के ऊपर विशेष ध्यान दिया गया है. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते भी बनाने पड़ते हैं. उन्होंने बताया कि नागपुर विजयवाड़ा कॉरिडोर का भी आज शिलान्यास किया जाएगा. इससे तेलंगाना को आधुनिक कनेक्टिविटी मिलेगी. विकास के मंत्र पर चलते हुए हमें तेलंगाना को आगे बढ़ाना है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post