मनमोहन सिंह के बयान पर जेपी नड्डा ने किया पलटवार,वह प्रधानमंत्री की गरिमा की बात करें ये शोभा नहीं देता..

 मनमोहन सिंह के बयान पर जेपी नड्डा ने किया पलटवार,वह प्रधानमंत्री की गरिमा की बात करें ये शोभा नहीं देता..
Sharing Is Caring:

जब जेपी नड्डा से पूछा गया कि मल्लिकार्जुन खरगे कह रहे हैं कि पीएम मोदी नाटक कर रहे हैं, तो इस के जवाब में उन्होंने कहा कि जिसकी जैसी सोच वह वैसे ही वाणी बोलेगा. यह क्या जाने सनातन. ये क्या जाने आध्यात्मिक बात. ये क्या जाने भारत की परंपरा.ये क्या जाने अध्यात्म का पुनर्जागरण. ये तो सनातन विरोधी हैं. ये सनातन को गाली देते हैं. ये भारत की परंपराओं के विरोधी हैं. भारत की परंपराओं पर गर्व महसूस करने के बजाय ग्लानि महसूस करने वाले लोग हैं।जेपी नड्डा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह कोई पहली बार तो नहीं किया उनका हमेशा अध्यात्म के साथ जुड़ाव रहा है. शंकराचार्य की मूर्ति का जिर्णोद्धार, केदारनाथ का जीर्णोधार, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल कॉरिडोर किसने बनाया. ये सब चीजे हमारे भारत के प्रधानमंत्री ने की है, तो एक बार फिर से नई ऊर्जा नई जागृति के साथ काम करने के लिए अपने आप को तैयार कर रहे हैं।जेपी नड्डा से सवाल पर की मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी जी झूठ बोलते हैं और पीएम पद की गरिमा को गिराया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लिए इस तरह की बातचीत करना मनमोहन सिंह को शोभा नहीं देता. उन्होंने आगे कहा कि जो खुद रिमोट कंट्रोल से चलते रहे हो वह प्रधानमंत्री की गरिमा की बात करें ये शोभा नहीं देता. मनमोहन सिंह देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे हैं मैं उनके प्रति कुछ कहना नहीं चाहता आदर करना चाहिए. लेकिन पीएम मोदी ने ऐसी कौन सी बात झूठ बोली है, पीएम मोदी ने जो कुछ भी कहा है वह धारों के ऊपर कहा है, तथ्यों पर कहा है, प्रूफ के साथ कहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post