दो दिवसीय दौरे पर आज महाराष्ट्र जाएंगे जेपी नड्डा,सिद्धिविनायक मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार से महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर होंगे, जहां वह पार्टी के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 17-18 मई तक मुंबई और पुणे का दौरा करेंगे और आज दोपहर 1:10 बजे आरबीके हॉल, घाटकोपर मानखुर्द लिंक रोड में ‘लभार्थी सम्मेलन’ में भाग लेंगे। इसके बाद वह शाम 5:15 बजे पार्टी के ‘पन्ना प्रमुखों’ और मुंबई में रात 8:15 बजे मुंबई मोर्चा अघाड़ी की बैठक करेंगे। वही आपको बताते चले कि अपनी यात्रा के दौरान, नड्डा 18 मई को पुणे में भाजपा महाराष्ट्र राज्य कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे और मुंबई में नगरसेवकों के साथ बैठक भी करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, नड्डा 18 मई, गुरुवार को श्री सिद्धिविनायक मंदिर भी जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे. इसके अलावा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी यात्रा के दौरान समाज की प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत भी करेंगे और एक कौशल विकास कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। दरअसल बता दें कि कर्नाटक में हार के बाद बीजेपी कार्यकर्ता का मनोबल कम हो गया है। ऐसे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरा कर बीजेपी कार्यकर्ताओं के मनोबल में जोश भरने वाले हैं।