जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने अपने पद से दिया इस्तीफा,बीजेपी के टिकट पर लड़ सकते हैं लोकसभा का चुनाव!

 जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने अपने पद से दिया इस्तीफा,बीजेपी के टिकट पर लड़ सकते हैं लोकसभा का चुनाव!
Sharing Is Caring:

गंगोपाध्याय ने साफ कर दिया कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का हिस्सा बनेंगे. मंगलवार (5 मार्च, 2024) को उन्होंने सूबे की राजधानी कोलकाता में बताया कि हो सकता है वह 7 मार्च, 2024 की दोपहर को कार्यक्रम हो, जिसमें वह बीजेपी को ज्वॉइन करेंगे.जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने इससे पहले दिन में पद से इस्तीफा दे दिया था. जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय मंगलवार (5 मार्च, 2024) की सुबह हाईकोर्ट में चैंबर पहुंचे, जिसके बाद उनकी ओर से त्यागपत्र भेजा गया. सूत्रों ने बताया कि जस्टिस गंगोपाध्याय ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को त्यागपत्र भेजा और उसकी कॉपियां चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ और कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टी एस शिवज्ञानम को भेजीं. वैसे, 1 रोज पहले यानी 4 मार्च, 2024 को जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने बताया था कि उन्होंने बतौर न्यायाधीश काम पूरा कर लिया है, क्योंकि कुछ वकीलों और वादियों ने उनसे न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था. जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय को बीजेपी से तमलुक लोकसभा सीट से मिलने की चर्चा है. अभिजीत गंगोपाध्याय 2018 में कोलकाता हाईकोर्ट में बतौर जज नियुक्त किए गए थे. जस्टिस गंगोपाध्याय ने हाजरा कॉलेज से लॉ की पढ़ाई की है. वे राज्य सेवा के अधिकारी भी रहे चुके हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post