कांग्रेस पर भड़की कंगना रनौत,बोली-यह चुनाव नहीं धर्मयुद्ध है,वीडियो हुआ वायरल
हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी ने मंडी से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को अपना प्रत्याशी बनाया है. कंगना रनौत लगातार प्रचार में जुटी हुई हैं. वह मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली अलग-अलग विधानसभा में जाकर प्रचार कर रही हैं. प्रचार के दौरान कंगना रनौत जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तारीफ के पुल बांध रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष को भी आड़े हाथ लेती हुई नजर आ रही हैं.सुंदरनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि जब बीजेपी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया तो इससे कांग्रेस को खूब मिर्ची लग गई. कंगना ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी भी की. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी के खिलाफ टिप्पणी की. इतनी वरिष्ठ अभिनेत्री के खिलाफ टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने इसे शर्मानाक करार दिया. कंगना रनौत ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता.कंगना रनौत ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव नहीं, बल्कि धर्मयुद्ध है. एक तरफ बीजेपी धर्म की लड़ाई लड़ रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस अधर्म का साथ दे रही है. कंगना ने कहा कि जब देश में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ तो राम मंदिर के लिए एकत्रित होने वाले चंदे को भी कांग्रेस ने बीजेपी का स्कैम बताया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिना कुछ सोचे-समझे बयानबाजी करती हैं.बीजेपी प्रत्याशी ने इसे कांग्रेस की कुबुद्धि और कुराजनीति करार दिया. कंगना ने कहा कि इसी के खिलाफ बीजेपी की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में जब राम मंदिर नहीं था, तब भी वहां भगवान राम के साक्ष्य थे. बावजूद इसके कांग्रेस भगवान राम को काल्पनिक बताती रही।