सेम सेक्स मैरिज पर कोर्ट में सुनवाई के बीच कंगना रनौत बोलीं-सेक्शुअल प्रेफरेंस बिस्तर तक रखें
बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर जाहिर करती हैं. उन्हें अपने विचार सभी के साथ शेयर करना काफी पसंद है. अपने बयानों के चलते कई बार एक्ट्रेस विवादों में भी फंसती हैं मगर वो अलग अलग मुद्दों पर अपनी राय जाहिर करने से पीछे नहीं हटतीं. इस बीच सुप्रीम कोर्ट में चल रही सेम सेक्स मैरिज की सुनवाई के दौरान उन्होंने जेंडर और सेक्शुअल प्रेफ्रेंस पर अपनी बात रखी है.कगंना रनौत ने अपने ट्वीट्स में जेंडर और सेक्शुअल प्रेफरेंसेस को लेकर बात की है. कंगना के मुताबिक किसी शख्स को उसके जेंडर और सेक्शुएलिटी के आधार पर इंसाफ नहीं करना चाहिए और जो लोग करते हैं, वे जीवन में बहुत आगे तक नहीं बढ़ पाते हैं. कंगना ने उन लोगों पर भी तंज कसा है जो अपने जेडर को अपनी पहचान बनाकर उसे जगह- जगह फ्लॉन्ट करते हुए नजर आते हैं.कंगना ने अपने लेटेस्ट ट्वीट्स में जेंडर न्यूट्रैलिटी के बारे में लिखा. कंगना ने ट्वीट के जरिए लोगों को समझाने की कोशिश है कि आप चाहे कोई भी हों एक पुरुष / महिला हों / कुछ और आपके जेंडर से किसी कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस जमाने में हम एक्ट्रेसेस और फीमेल डायरेक्टर्स जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते हैं. हम लोग उन्हें एक्टर्स और डायरेक्टर कहते हैं. आप इस दुनिया में क्या कर रहे हैं ये आपकी आइडेंटिटी है, न कि आप बिस्तर पर क्या करते हैं.