कॉपीराइट उल्लंघन मामले में कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें,पटना हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

 कॉपीराइट उल्लंघन मामले में कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें,पटना हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
Sharing Is Caring:

पटना हाईकोर्ट ने अभिनेत्री कंगना रनौत और अन्य को कॉपीराइट उल्लंघन मामले में नोटिस जारी किया है. याचिकाकर्ता कल्पना सिंह ने याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की प्रसिद्ध पंक्ति “सिंहासन खाली करो कि जनता आती है” का बिना अनुमति उपयोग किया गया है।कल्पना सिंह ने आरोप लगाया कि ये पंक्तियां फिल्म “इमरजेंसी” के प्रचार सामग्री और गीत में बिना अनुमति के इस्तेमाल की गईं. फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है, जबकि गीतकार मनोज मुंतशिर हैं। इस मामले में 31 अगस्त, 2024 को कानूनी नोटिस भेजा गया था, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं मिला.

1000468013

इसके बाद कॉपीराइट धारकों ने रिट केस संख्या 19202/2024 के तहत पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की. बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बीजेपी की मंडी से सांसद हैं।मामले की सुनवाई जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी ने की. चूंकि फिल्म पहले ही रिलीज हो चुकी थी, कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार करते हुए नोटिस जारी किया. इस मामले पर अगली सुनवाई 7 मार्च, 2025 को होगी. गौरतलब है कि याचिकाकर्ता कल्पना सिंह राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की बहू हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post