सीएम हाउस तक मार्च करेंगे कन्हैया कुमार और सचिन पायलट,पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा का आज होगा समापन

बिहार के सियासी गलियारी में आज काफी गहमागहमी है। राहुल गांधी के पटना से जाने के दो दिन बाद कांग्रेस राजधानी में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। कन्हैया कुमार सदाकत आश्रम से ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा निकालेंगे। यह यात्रा सीएम हाउस तक ले जाने की योजना है। खास बात यह है कि इस प्रदर्शन में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी शामिल होंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम हाउस तक मार्च करेंगे।इधर, प्रदर्शन से पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार की जनता बेराजगारी और गरीबी से त्रस्त है।

मजबूरी में उन्हें पलायन करना पड़ रहा है। कांग्रेस ने 16 मार्च को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से पदायात्रा की शुरुआत की थी। यह यात्रा बिहार के नौजवानों और बेरोजगारों के लिए निकाली गई थी। इसमें लाखों लोग जुड़ गए। यह यात्रा अब सत्याग्रह और संघर्ष का रूप ले रही है। लोगों में आक्रोश है। उनके अंदर मौजूदा सरकार के खिलाफ निराशा है। दरअसल, कन्हैया कुमार पटना में प्रदर्शन के जरिए आज अपनी ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ का समापन करने जा रहे हैं। कांग्रेस का दावा है कि आज के प्रदर्शन में पांच हजार से ज्यादा नेता और कार्यकर्ताओं शामिल होंगे। सभी कांग्रेसी सीएम हाउस तक मार्च करेंगे। कन्हैया ने कहा कि हमलोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपने की कोशिश करेंगे। इधर, कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पटना पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। पटना एसएसपी ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है।