आर्टिकल 370 के पक्ष में दलील देंगे कपिल सिब्बल,SC में आज से रोजाना होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज आर्टिकल 370 के मामले में सुनवाई होगी. नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. वही आपको बताते चलें कि चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज यानी मंगलवार 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अनुच्छेद 270 को हटाने और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई होगी. हालांकि आपको बता दें कि देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्य कांत की संवैधानिक बेंच इस मामले में 2 अगस्त से सुनवाई करेगी. इस मामले में संविधान पीठ दैनिक आधार पर सुनवाई करेगी. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले से जुड़े सभी पक्षों से 27 जुलाई तक सभी दस्तावेज, कॉम्पलिकेशन और लिखित प्रस्तुतियां दें. संवैधानिक बेंच ने कहा कि उसके समक्ष आयी याचिकाओं पर दो अगस्त को सुबह 10.30 बजे सुनवाई शुरू होगी. यह सुनवाई दैनिक आधार पर होगी, हालांकि मिसलीनियस दिनों को सुनवाई नहीं होगी.