कर्नाटकः सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगी सीएम ममता बनर्जी
कर्नाटक में कल शनिवार को सिद्धारमैया की मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ग्रहण में ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी. ममता ने सांसद काकोली दस्तीदार को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सिद्धारमैया ही कांग्रेस के नए सीएम होंगे और डीके शिवकुमार एकलौते डिप्टी सीएम होंगे. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं से कांग्रेस की जीत के लिए दिन-रात मेहतन की है. शिवकुमार शानदार संगठनकर्ता हैं. 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह होगा. सिद्धारमैया के नाम का औपचारिक ऐलान हो गया है.कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया होंगे जबकि डीके शिवकुमार उनके डिप्टी होंगे. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा की गई है, दरअसल बता दें कि कर्णाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार जो कि मुख्यमंत्री बनने पर अड़े थे, लेकिन अब उनको मना लिया गया है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी निभाई है.सूत्रों ने दावा किया है कि सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद डीके शिवकुमार कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के लिए हामी भर दी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी से फोन पर बात करने के बाद डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री बनने पर राजी हो गए . हालांकि बताते चलें कि सोनिया गांधी से बात करने से पहले तक शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने पर अड़े थे.