कर्नाटक: सीएम सिद्धारमैया ने रखा वित्त विभाग,डिप्टी सीएम शिवकुमार को मिले दो मंत्रालय

 कर्नाटक: सीएम सिद्धारमैया ने रखा वित्त विभाग,डिप्टी सीएम शिवकुमार को मिले दो मंत्रालय
Sharing Is Caring:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया है. वित्त विभाग सीएम ने खुद अपने पास रखा है. डीके शिवकुमार को मेजर एंड मीडियम इरिगेशन और बेंगलुरू सिटी डेवलपमेंट विभाग दिया गया है. वहीं एचके पाटिल को कानून और संसदीय मामले, विधान, पर्यटन और दिनेश गुंडू राव को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, कृष्णा बायरेगौड़ा को राजस्व विभाग दिया गया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज कर्नाटक में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद पार्टी में नया जोश आया है. Congress 1अब कांग्रेस पार्टी होने वाले आगामी चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से कमर कस ली है। हालांकि आपको बता दें कि इस साल राजस्थान मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाले है। वही बता दें कि दक्षिणी राज्य के चुनावी नतीजे के बाद पार्टी फूंक-फूंककर कदम रख रही है. इसी क्रम में राजस्थान को लेकर चल रही उथल-पुथल को लेकर नया अपडेट आया है. सोमवार को दिल्ली में खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राजस्थान के झगड़े को सुलझाने की कोशिश करेंगे. congress 4हालांकि बता दें कि राजस्थान में कई महीने से अंतर्कलह हो रहा है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से सोमवार को अलग-अलग मिलेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों नेताओं में समझौता या फिर कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से कोई फैसला हो पाता है या नहीं. हालांकि, कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेतृत्व झगड़े को सुलझाने की हर संभव कोशिश करेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post