मानवता के प्रयासों का साक्षी रही है काशी,वर्ल्ड टीबी डे समिट में बोले पीएम मोदी

 मानवता के प्रयासों का साक्षी रही है काशी,वर्ल्ड टीबी डे समिट में बोले पीएम मोदी
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी विश्व टीवी दिवस के अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में एक समिट को भी संबोधित कर रहे हैं. इसके बाद कैंट से गैदवालिया तक बने रोपवे का उद्घाटन भी करेंगे. कैंट से गोदौलिया तक बना यह रोपवे देश का पहला पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे है।मानवता की प्रयासों का साक्षी रही है काशी.PM Modi देश में टीबी के मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. इलाज में नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है.भारत में टीबी के खिलाफ लड़ाई का यह नया मॉडल है.2014 के बाद से टीबी को लेकर एक नई सोच के साथ अभियान की शुरुआत की गई है.pm modi face pb 1658976079काशी सदियों से मानवता की साक्षी रहा है, इससे हमारे वैश्विक संकल्प को ऊर्जा मिलेगा. प्रयास करने से हमेशा नया रास्ता निकलता है।फिलहाल इसके जरिए कैंट से गोदौलिया तक का सफर किया जा सकता है. आगे चलकर इसका विस्तार किया जाएगा।123 और इसे काशी विश्ननाथ मंदिर और दशाश्वमेघ घाट से सीधे जोड़ दिया जाएगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post