दिल्ली के इस एरिया में केजरीवाल सरकार घर-घर पहुंचाएगी पानी,बढ़ाई टैंकरों की संख्या

 दिल्ली के इस एरिया में केजरीवाल सरकार घर-घर पहुंचाएगी पानी,बढ़ाई टैंकरों की संख्या
Sharing Is Caring:

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विजन है कि दिल्ली के हर घर में नल से साफ पीने का पानी पहुंचाया जाए. मुख्यमंत्री के इस विजन को पूरा करने और पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए कैबिनेट मंत्री व विधायक राज कुमार आनंद और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से साथ बैठक की है. जिसमें क्षेत्र में पानी की सप्लाई बढ़ाने से लेकर नई पानी की लाइन बिछाने और गंदे पानी की समस्या जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है.bjp aap delhi mcd polls arvind kejriwal feathers 1668404101463 1668404101692 1668404101692इसके साथ ही अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि जल्द से जल्द दिल्ली वासियों को साफ पानी दिलाया जाए। हालांकि दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री व पटेल नगर विधायक राज कुमार आनंद ने कहा कि पटेल नगर में बहुत जल्द ही पीने के पानी की सप्लाई बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही क्षेत्र में बहुत जल्द नई पानी की लाइन बिछाई जाएगी. जिसके बाद क्षेत्र के लोगों को सीधे चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी मिलेगा. और लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगा।arvind kejriwal delhi bjp 1678852092वहीं, मौजूदा स्थिति में पानी की कमी को दूर करने के लिए जिन क्षेत्रों में पानी के टैकरों से पानी की सप्लाई की जाती है. वहां पानी के टैंकरों की संख्या तो तत्काल बढ़ाने के निर्देश दिए गए.दिल्ली सरकार के प्रेस नोट के मुताबिक पटेल नगर में पानी की समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उठाए जा रहे कदम के लिए क्षेत्र के लोगों ने धन्यवाद किया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post