बीजेपी और कांग्रेस के बीच चल रहे सत्ता संघर्ष में कूदे केजरीवाल,चुनाव से पहले यूपी में संगठन को दी मजबूती

 बीजेपी और कांग्रेस के बीच चल रहे सत्ता संघर्ष में कूदे केजरीवाल,चुनाव से पहले यूपी में संगठन को दी मजबूती
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश संगठन को लेकर नई घोषणा की है. पार्टी ने कहा कि अगले 6 महीनों तक सभाजीत सिंह अध्यक्ष और दिनेश पटेल महासचिव पद पर बने रहेंगे. बता दें कि केंद्र सरकार की नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए बने इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) में आम आदमी पार्टी शामिल है.चुनावी राज्यों में भी अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी जनाधार बनाने की जी तोड़ कोशिश कर रही है. विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) को झटका देते हुए दो नेताओं को पार्टी में शामिल कराया.राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक की मौजूदगी में बीजेपी नेता सुधीर यादव ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. सुधीर यादव पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे हैं।

IMG 20231021 WA0048

कांग्रेस के पूर्व विधायक रामपाल सिंह को भी डॉ. संदीप पाठक ने आप की सदस्यता दिलाई. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची भी जारी की है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रचारकों की सूची में दो नेताओं की मौजूदगी से आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव खेलने की कोशिश की है.जेल में बंद संजय सिंह और मनीष सिसोदिया छत्तीसढ़ के लिए स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बीच सत्ता संघर्ष में कूदी आप चौंकाने वाले फैसले ले रही है. उत्तर प्रदेश में आम आदमी का पैंतरा संगठन को धार देने की कोशिश से ज्यादा लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन में सीटों को झटकने की रणनीति माना जा रहा है. इंडिया गठबंधन में लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका रहनेवाली है. रालोद और कांग्रेस के बीच आम आदमी पार्टी का नया दांव विपक्षी मोर्चे पर दबाव बनाने का काम करेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post