केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप,मुझे पूरी तरह से तोड़ने की कोशिश की गई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता इनका मकसद क्या था. मैं जेल के जिस सेल में था वहां दो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. 13 अफसरों के पास मेरे सीसीटीवी की फीड जाती थी. 24 घंटे मुझे मॉनिटर कर रहे थे. सीसीटीवी की एक फीड पीएमओ में भी जाती थी. इन्होंने पूरी तरह से तोड़ने की कोशिश की. पर मैं अपना ध्यान करता रहता था. किताबें पढ़ता रहता था. मुझे उनकी कोई परवाह नहीं।
Comments