केजरीवाल-मनीष और सत्येन्द्र जैन सभी को जहर की पुड़िया दे दो,ED की जांच पर भड़की AAP पार्टी

 केजरीवाल-मनीष और सत्येन्द्र जैन सभी को जहर की पुड़िया दे दो,ED की जांच पर भड़की AAP पार्टी
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ ई़डी की जांच को झूठ का पुलिंदा बताया है. इसके साथ ही बीजेपी की साजिश होने का आरोप भो लगाया है।उन्होंने कहा है कि मनीष सिसोदिया पर ईडी ने 14 फोन तोड़ने के आरोप लगाया है. ईडी ने जिन 14 फोन के टूटे, गायब होने और तोड़े जाने का आरोप मनीष सिसोदिया पर लगाया वो सब चालू हैं. इन 14 में से तो 5 फोन ईडी के पास ही हैं. ईडी के ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की न्यायपालिका से मांग करता हूं.दरअसल सिंह ने आगे कहा, ‘ये ED की जांच के झूठ का पुलिंदा है. bjp aap delhi mcd polls arvind kejriwal feathers 1668404101463 1668404101692 1668404101692ये लोग अब सुबूत ही मिटाने का काम कर रहे हैं. बीजेपी वालों को मैं बोलना चाहता हूं कि अगर इतनी ही दिक्कत है तो जहर की पुड़िया बनाकर सभी को बांट दो. केजरीवाल, मनीष और सत्येन्द्र जैन सभी को ये जहर की पुड़िया दे दो. सब खत्म कर दो. कोर्ट में झूठ बोला जा रहा है. परिवार के लोगों का नंबर बता के ये बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया द्वारा फोन नष्ट कर दिए गए. अब बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए. एक आदमी जो लाखों बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का काम कर रहा था उसे क्यो बदनाम कर रहे हैं? मेरे खिलाफ जो बयान दिया ही नहीं गया उसे जोड़ दिया जा रहा है. 1664039 manish sisodia 1वही बतातें चले कि इधर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कुछ दिनों से यह आ रहा है कि ED लोगों को टॉर्चर कर, दबाव डालकर झूठे बयान ले रही है. संजय सिंह के केस में आया कि बयान कुछ और है और चार्जशीट में कुछ और लिखा है.दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के केस में ED ने कहा कि उन्होंने अपने फोन तोड़ दिए लेकिन उनके कई फोन तो ED की कस्टडी में ही हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post