स्टालिन के बयान पर केजरीवाल पार्टी ने बीजेपी पर किया पलटवार,कहा-सनातन को सबसे ज्यादा BJP ने किया है बदनाम

 स्टालिन के बयान पर केजरीवाल पार्टी ने बीजेपी पर किया पलटवार,कहा-सनातन को सबसे ज्यादा BJP ने किया है बदनाम
Sharing Is Caring:

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन की ओर से सनातन व हिंदू धर्म को लेकर जारी विवादित बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के बारे में हमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी (BJP) से सीखने की जरूरत नहीं है. बता दें कि हिंदू धर्म की बात पर रविवार को संजय सिंह ने एलजी विनय सक्सेना पर भी हमला बोला था.आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कहा कि हम मानते हैं कि इंसान का इंसान से होई भाईचारा. इस बात को और स्पष्ट करते हुए वो आगे लिखते हैं कि भारत विविधताओं का देश है, हमें सबका सम्मान करना चाहिए, तभी भाईचारा कायम रहेगा।

IMG 20230904 WA0013

आम आदमी पार्टी का मत है कि हमें किसी के धर्म पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए, लेकिन जहां तक बीजेपी का प्रश्न है, बीजेपी ने सनातन धर्म को देश और दुनिया में सबसे ज्यादा बदनाम किया है।सनातन धर्म को लेकर एक दिन पहले संजय सिंह ने कहा था कि- क्या BJP ने सनातन धर्म को बदनाम करने का पूरी दुनिया में ठेका ले रखा है? बीजेपी उई ने राम मंदिर के चंदे में चोरी की. यूपी के काशी में 337 शिवलिंग को तोड़ने का काम किया. बीजेपी नेता दिनेश शर्मा कहते हैं कि सीता माता टेस्ट ट्यूब बेबी थी. योगी आदित्यनाथ बजरंग बली जी को दलित बताते हैं तो एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी को भगवान राम और अमित शाह को हनुमान करार देते हैं. दिल्ली के एलजी ने तो शिवलिंग को फव्वारा बनाकर लगा दिया और कहते हैं आनंद लो।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post