AAP के स्थापना दिवस पर बोले केजरीवाल-देश की सबसे तेजी से उभरती हुई पार्टी है आम आदमी पार्टी

 AAP के स्थापना दिवस पर बोले केजरीवाल-देश की सबसे तेजी से उभरती हुई पार्टी है आम आदमी पार्टी
Sharing Is Caring:

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एलएम ने रविवाद को आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का जिक्र करते हुए कहा कि यह पहली बार है, जब पार्टी की स्थापना दिवस पर वह हमारे साथ नहीं हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की सबसे तेजी से उभरती हुई पार्टी है. हमारी पार्टी को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है. यह हमारा पहला स्थापना दिवस है, जब हमारे साथ मनीष सिसोदिया नहीं हैं. मुझे मेरे सभी नेताओं पर गर्व है, जो भारतीय जनता पार्टी से डरे नहीं.दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि हमारे ऊपर इन 11 सालों में 250 फर्जी मुकदमें दर्ज किए गए हैं. हमने देश की राजनीति को बदल कर रख दिया है।

IMG 20231126 WA0032

जहां देश में राजनीति जाति और धर्म के नाम पर लड़ी जाती थी, हमने देश में अच्छे शिक्षा की राजनीति पर जोर दिया.इससे पहले सीएम सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा था कि देश के आम आदमी ने जमीन से उठकर 2012 में अपनी खुद की पार्टी ‘आम आदमी पार्टी’ बनाई थी. तब से लेकर आज तक यानी 11 साल में बहुत उतार-चढ़ाव आये. बहुत मुश्किलें भी आईं, लेकिन हम सबके जज्बे और जुनून में कोई कमी नहीं आई. हमारी छोटी सी पार्टी को आज जनता ने अपने प्यार और आशीर्वाद से एक राष्ट्रीय पार्टी में बना दिया. हम लोग अपने मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहेंगे और जनता के लिए काम करते रहेंगे. बता दें कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली पहली बार 2013 में सरकार बनी थी. उसके बाद 2015 और 2020 में आप की सरकार बनी. तीनों बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बने।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post