क्रिसमस के मौके पर सैंटा के रोल में नजर आए केजरीवाल,लोगों को गिफ्ट्स देते हुए वीडियो किया जारी

 क्रिसमस के मौके पर सैंटा के रोल में नजर आए केजरीवाल,लोगों को गिफ्ट्स देते हुए वीडियो किया जारी
Sharing Is Caring:

आज पूरी दुनिया में क्रिसमस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने अनोखे अंदाज में क्रिसमस की बधाई देते हुए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का एक AI वीडियो जारी किया है. वीडियो में अरविंद केजरीवाल सैंटा बने हुए दिखाई दे रहे हैं और दिल्लीवासियों को योजनाओं के गिफ्ट्स बांट रहे हैं.वीडियो पोस्ट करते हुए कहा गया है, दिल्ली का अपना सैंटा साल भर गिफ्ट देता है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसी के चलते आम आदमी पार्टी एक बार फिर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा रही है. इसी तर्ज पर अब पार्टी ने क्रिसमस के मौके पर केजरीवाल को दिल्ली को गिफ्ट बांटते हुए सैंटा के रूप में सामने रखा है.वीडियो में लाल रंग के सैंटा के कपड़े पहन कर केजरीवाल गिफ्ट बांट रहे हैं. सबसे पहले 2100 रुपये प्रति माह महिलाओं को देते हुए सैंटा केजरीवाल नजर आ रहे हैं. जिसके जरिए पार्टी ने महिला सम्मान योजना को लेकर जानकारी देने का काम किया है.

1000446650

इसके बाद आप की एक और महिलाओं के लिए स्कीम, फ्री बस सेवा को दिखाया गया है. जिसमें केजरीवाल बस में पिंक टिकट लेकर मुसकुराते हुए खड़े हुए हैं.इसी के बाद केजरीवाल बुजुर्गों को संजीवनी योजना देते हुए दिखाए गए हैं. केजरीवाल दिल्लीवासियों को फ्री बिजली का गिफ्ट दे रहे हैं. इस वीडियो के जरिए आम आदमी पार्टी की दिल्ली वासियों के लिए तैयार की गई सभी योजनाओं को कवर करने का काम किया गया है.दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि वो महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देगी. महिला सम्मान योजना में हर योग्य महिला को 2100 रुपये मासिक सहायता देने का वादा किया गया है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत, महिलाओं को एक प्लास्टिक कार्ड दिया जाएगा और यह कार्ड एक्टिव होने के बाद ही वो इस रकम का फाएदा उठा सकेंगी. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इस योजना की शुरुआत की और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सार्वजनिक भी किया था.आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की पूरी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. अरविंद केजरीवाल खुद नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं सीएम आतिशी कालकाजी से चुनाव लड़ रही हैं. दिल्ली में अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि फरवरी में राजधानी में चुनाव कराए जा सकते हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post