राजस्थान में कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे केजरीवाल,पार्टी ने जारी की पांचवीं लिस्ट

 राजस्थान में कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे केजरीवाल,पार्टी ने जारी की पांचवीं लिस्ट
Sharing Is Caring:

राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची भी जारी कर दी है. आप ने सोमवार (6 नवंबर) को जारी इस सूची में दो उम्मीदवारों की घोषणा की है. बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी पहली सूची में 23, दूसरी सूची में 21, तीसरी सूची में 16 और चौथी सूची में 26 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. अब तक आम आदमी पार्टी राजस्थान के लिए कुल 88 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.आप ने दोनों प्रत्याशियों की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने हैंडल के जरिये की. इस पोस्ट में एक लेटर भी अटैच है जिसमें दोनों उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी ने करणपुर विधानसभा सीट से प्रिथिपाल सिंह और हवा महल से पप्पू कुरैशी को मैदान में उतारा है.आम आदमी पार्टी दिल्ली से बाहर निकलकर, पंजाब, गोवा और गुजरात के बाद अब राजस्थान विधानसभा में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को तमाम कोशिश कर रही है।

IMG 20231106 WA0017

पार्टी यहां की सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. जल्द ही सभी सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा करने की उम्मीद है.राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के संगठन महासचिव संदीप पाठक का नाम है. खास बात ये कि स्टार प्रचारकों की सूची में तीसरे और पांचवे नंबर पर मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का भी नाम है, जो अभी कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं. दिल्ली और पंजाब के मंत्रियों के अलावा, आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा और कई विधायकों को भी आप ने राजस्थान के लिए स्टार प्रचारक बनाया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post