सुंदरकांड पाठ को लेकर ओवैसी के बयान पर केजरीवाल के मंत्री ने किया पलटवार,कहा-भगवान हनुमान उन्हें भी दें आशीर्वाद

 सुंदरकांड पाठ को लेकर ओवैसी के बयान पर केजरीवाल के मंत्री ने किया पलटवार,कहा-भगवान हनुमान उन्हें भी दें आशीर्वाद
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी ने एक दिन पहले कहा था कि दिल्ली हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के विधायक सुंदरकांड पाठ करेंगे. मंगलवार को दिल्ली में उसी के अनुरूप आप विधायकों और कार्यकर्ताओं को मंदिरों के सुंदरकांड का पाठ जारी है. चिराग दिल्ली के एक मंदिर मंत्री सौरभ भारद्वाज भी एक वीडियो में सुंदरकांड का पाठ करते नजर आ रहे हैं. दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने चिराग दिल्ली इलाके में अपनी पार्टी द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ में भाग लिया. इसका आयोजन पार्टी की ओर से किया गया था.इस मसले पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी द्वारा आम आदमी पार्टी को आरएसएस का छोटा रिचार्ज करने पर उन्होंने सधा बयान दिया है. सौरभ भारद्वाज के मुताबिक मुझे नहीं लगता कि ओवैसी के इस बयान पर जवाब देने की जरूरत है. मैं, भगवान हनुमान से प्रार्थना करूंगा कि वे भी उन्हें आशीर्वाद दें।

IMG 20240116 WA0034

सुंदरकांड पाठ जैसे अच्छे कार्यक्रम पर किसी भी राजनीतिक दल को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. अगर वे आपत्ति जता रहे हैं तो यह ठीक नहीं है.दरअसल, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सुंदरकांड पाठ पर अपने ट्वीट में लिखा कि आम आदमी पार्टी आरएसएस का छोटा रिचार्ज’ है. पोस्ट एक्स में उन्हें आगे लिखा है- जब मैंने देखा कि दिल्ली के सीएम और उनकी सरकार ने फैसला लिया है कि हर मंगलवार को सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ होगा, तो मैंने यह ट्वीट किया कि आप भाजपा से अलग कैसे है? भाजपा-आरएसएस और आप में कोई अंतर नहीं है. उनका पाखंड देखिए. आप के नेता भी नरेंद्र मोदी की राह पर ही चल रहे हैं. आप वही करना चाहते हैं, जो वह कर रहे हैं. यह प्रतिस्पर्धी हिंदुत्व की राजनीति है, जिसे आप के द्वारा अपनाया जा रहा है. बता दें कि सोमवार को सौरभ भारद्वाज ने अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी का पक्ष रखते हुए बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के विधायक हर मंगलवार को सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post