15 करोड़ रुपये का ऑफर देने और मंत्री बनाने के मामले में केजरीवाल की बढ़ेगी मुश्किलें,जांच हुई तेज!

दिल्ली चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। मतगणना से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा बीजेपी पर 16 उम्मीदवार को 15 करोड़ रुपये का ऑफर देने और मंत्री बनाने के मामले में जल्द बड़ी कार्रवाई हो सकती है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। इसके लिए ACB दिल्ली पुलिस को पत्र लिखेगी।सूत्रों के मुताबिक, ACB की तरफ से भेजे गए नोटिस का जवाब न मिलने पर यह कदम उठाया जा सकता है। अगर AAP की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया तो ACB दिल्ली पुलिस को लेटर लिखकर इन नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश करेगी।

बीजेपी ने भी आप नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दी हुई है।इससे पहले 7 फरवरी को ACB की टीम अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर जांच के लिए पहुंची थी। करीब डेढ़ घंटे तक केजरीवाल के घर में जांच की, लीगल नोटिस दिया और रवाना हो गई।बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों से एक दिन पहले केजरीवाल ने दावा किया था कि भाजपा उनके विधायकों और कैंडिडेट्स को फोन पर 15-15 करोड़ के ऑफर दे रही है। इसके बाद भाजपा ने दिल्ली के LG वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोपों की जांच की मांग की थी। LG ने जांच का जिम्मा ACB को सौंपा था।