न्यूयॉर्क में भारतीय राजदूत तरनजीत संधू के साथ खालिस्तानी समर्थकों ने की बदसलूकी

 न्यूयॉर्क में भारतीय राजदूत तरनजीत संधू के साथ खालिस्तानी समर्थकों ने की बदसलूकी
Sharing Is Caring:

भारतीय राजदूत तरनजीत संधू के साथ न्यूयॉर्क में बदसलूकी हुई है। खालिस्तान समर्थकों ने उनके साथ धक्कामुक्की की है। इन लोगों ने भारतीय राजदूत के सामने खालिस्तानी झंडे भी लहराए। भारतीय राजदूत न्यूयॉर्क के एक गुरुद्वारे में गए थे। भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में हिक्सविले गुरुद्वारे गए थे। इसी दौरान खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने उन्हें घेर लिया और धक्का मुक्की करने लगे। ये लोग आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से बौखलाए हुए थे। हालांकि समय रहते संधू वहां से बाहर निकल गए।दरअसल भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू गुरुपर्व के अवसर पर प्रार्थना करने के लिए गुरुद्वारे गए थे।

IMG 20231127 WA0021

उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संधू संग खालिस्तान समर्थकों को धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है।खालिस्तान समर्थकों द्वारा अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ गुरुद्वारे के दौरे के दौरान धक्का-मुक्की की खबरों पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का बयान सामने आया है।सिरसा ने कहा, ‘जहां तक तरनजीत सिंह संधू की बात है, उन्हें एक विरासत मिली है। उनके पिता तेजा सिंह समुंदरी थे और उन्होंने आजादी से पहले गुरुद्वारे के लिए चाबी वाला मोर्चा के लिए लड़ाई लड़ी थी। मेरा मानना है कि उनके साथ इस तरह की बदसलूकी बिल्कुल भी उचित नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं।’

Comments
Sharing Is Caring:

Related post