एमपी में लगातार बढ़ रही दलित अत्याचार पर खरगे ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार,कहा-दलितों को अत्याचार की प्रयोगशाला बना दिया
मध्य प्रदेश के सागर जिले में दलित परिवार के साथ हुई हैवानियत को लेकर कांग्रेस के चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर हमला बोला है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि मध्य प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. बीजेपी ने इस राज्य को अब दलितों पर अत्याचार की प्रयोगशाला बना दिया है. सागर जिले में बदमाशों ने दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ कर पीड़िता के भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. साथ ही पीड़िता की मां को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमा दिया.खरगे ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है, ”सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले पीएम एमपी में दलितों और आदिवासियों के उत्पीड़न और अन्याय पर कुछ नहीं बोलते. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैमरे के सामने वंचितों के पैर धोकर अपना जुर्म छुपाने की कोशिश करते हैं. बीजेपी ने राज्य को दलित अत्याचारों की प्रयोगशाला बना दिया है।
”कांग्रेस चीफ ने आगे लिखा, ”बीजेपी शासित एमपी में दलितों के खिलाफ होने वाले अपराधों की दर सबसे ज्यादा है. यह राष्ट्रीय औसत से भी तीन गुना है.” खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा, ”मोदी जी इस बार राज्य की जनता बीजेपी के झांसे में नहीं आएगी. आपको कुछ महीने बाद समाज के वंचित और शोषित वर्ग को तड़पाने और तरसाने का जवाब मिल जाएगा. इस बार बीजेपी की विदाई निश्चित है.”रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2019 में सागर की रहने वाली एक दलित लड़की के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ की थी. छेड़खानी के बाद दलित लड़की ने दबंगों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. दबंग युवक पर दबाव बना रहे थे कि वह अपनी बहन को यौन उत्पीड़न का केस वापस लेने के लिए राजी करे. जब युवक ने ऐसा नहीं किया तो दो दिन पहले दबंगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. युवक की उम्र 18 साल बताई जा रही है. दबंगों पर युवक की मां को भी निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने का आरोप है।