दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज पहलवानों से मिलेंगे किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रोटेस्ट विराट रूप लेता जा रहा है. जिन पहलवानों को अखाड़ा में होना चाहिए, वे पिछले 15 दिनों से डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन पहलवानों को तमाम विपक्षी नेताओं के साथ-साथ किसान संगठनों का भी सपोर्ट मिल रहा है. आज किसान नेता राकेश टिकैत के अलावा कई खाप और किसान संगठन भी जंतर-मंतर पहुंच रहे हैं, ऐसे में दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर्स पर सुरक्षा की भारी व्यवस्था की गई है. गाड़ियों की चेकिंग भी की जा रही है. यहां भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत आज दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मुलाकात करेंगे। वहीं आज करीब 11 बजे प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलेंगे। ऐसा भी माना जा रहा है कि, आज कुछ खाप पंचायतों के प्रतिनिधि भी प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही राकेश टिकैत का कहना है कि, सुरक्षा स्थिति को देखते हुए किसी बड़ी सभा की उम्मीद नहीं है।वही आपकों बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार आज, जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना अब और भी विराट रूप लेता जा रहा है। जिन पहलवानों को अखाड़ा में होना चाहिए, वे बीते 15 दिनों से WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इन पहलवानों को तमाम विपक्षी नेताओं का भी जानकर सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा कुछ किसान संगठन भी इनके सपोर्ट में अब उतरे हैं। वहीं, बाकी और संगठन इन्हें अपनी तरफ से सपोर्ट करना चाहते हैं लेकिन इन पहलवानों के साथ उन्हें धरने पर बैठने की अनुमति नहीं मिल रही है।