हमेशा याद किए जाएंगे किशोर कुणाल,देश के लिए आज अपूरणीय क्षति
महावीर मंदिर न्याय समिति के सचिव किशोर कुणाल का निधन हो गया है. पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल आचार्य किशोर कुणाल राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी थे. रविवार की सुबह हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है।74 साल के किशोर कुणाल को रविवार की सुबह कार्डियक अरेस्ट हुआ. उन्हें तुरंत महावीर वत्सला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. निधन के बाद बिहार के नेताओं ने शोक जताया. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक जताया।कुणाल मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के बरुराज के रहने वाले थे. इनका जन्म 10 अगस्त 1950 में हुआ था. स्कूली शिक्षा मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज में हुई. इसके बाद पटना विश्वविद्यालय में इतिहास और संस्कृत का अध्ययन किया.
1970 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. बाद में मास्टर डिग्री के लिए भी अध्ययन किया।1972 में किशोर कुणाल ने भारतीय पुलिस सेवा की परीक्षा पास की. 1972 में गुजरात कैडर के लिए चयन हुआ. उनकी पहली पोस्टिंग आनंद(गुजरात) में पुलिस अधीक्षक के रूप में हुई. 1978 तक वे अहमदाबाद के पुलिस उपायुक्त बन गए।आचार्य किशोर कुणाल अयोध्या में बने राम मंदिर ट्रस्ट से भी जुड़े थे. अयोध्या मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिए निर्णय के बाद सबसे पहले डोनेशन का 10 करोड़ का चेक किशोर कुणाल ने महावीर मंदिर ट्रस्ट के तरफ से अयोध्या मंदिर ट्रस्ट को दिया था. इसके साथ भगवान राम की प्रतिमा के लिए सोने का धनुष भी दिया गया।