सासाराम दौरा रद्द होने पर अमित शाह के लिए मैदान में कूदे कुशवाहा,जदयू पर कसा तंज
हिंसक घटनाओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आए हैं. सासाराम में हिंसा के बाद माहौल बिगड़ा तो भाजपा ने अमित शाह का सासाराम कार्यक्रम रद्द कर दिया. एकतरफ जहां भाजपा सरकार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ जदयू की ओर से लगातार अमित शाह निशाना साधा जा रहा है. इस बीच उपेंद्र कुशवाहा गण अमित शाह के समर्थन में उतर गए हैं. उन्होंने भारत के सम्मान से उन्हें जोड़ा है और जदयू नेता के बयान पर पलटवार किया है.आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू नेता के उस बयान पर जवाब दिया जिसमें जेडीयू के एक नेता ने कहा था कि गृह मंत्री अमित शाह डर ग हैं और इसलिए उन्होंने सासाराम की रैली को कैंसि कर लिया. इसी पर जवाब देते हुए उपेंद्र कुशवाहा कहा कि अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं. भारत का मंत्री डर कैसे जाएगा. ऐसा कहीं होता है क्या. ये भ के सम्मान का सवाल है. कोई व्यक्ति ऐसा कैसे बोल सकता है. पार्टी से अलग वो देश के गृह मंत्री हैं इसका सबको ख्याल रखना चाहिए.