राहुल गांधी के खिलाफ ललित मोदी जाएंगे UK कोर्ट,बोले-आपके पास विदेशी संपत्ति,मेरे पास है सबूत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार भगोड़े ललित मोदी पर हमलावर रहे हैं. वह उन्हें भगोड़ा बताते रहे हैं और केंद्र सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं. अब ललित मोदी ने राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वह राहुल के खिलाफ ब्रिटिश कोर्ट जाएंगे. मनी लॉन्ड्रिंग केस में ललित मोदी को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है लेकिन अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि वह दोषी करार नहीं दिए गए और देश के सामान्य नागरिक हैं.वही बता दें कि राहुल गांधी ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान पर सूरत कोर्ट से दोषी करार दिए गए थे, और इसलिए उन्होंने संसद की सदस्यता गंवा दी. ललित मोदी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा उन्हें भगोड़ा बोले जाने पर सवाल उठाया और कहा कि वह क्यों और कैसे भगोड़े हैं? राहुल को उन्होंने “पप्पू” बताया और पूछा कि आखिर वह कब दोषी करार दिए गए? उन्होंने कहा कि एक और अन्य विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए और कुछ नहीं है, या तो उनके पास जानकारी गलत है या वे बदले की भावना से बोलते हैं.वही आपको बतातें चले कि इधर ललित मोदी ने ट्वीट में कहा कि वह कम से कम राहुल गांधी के खिलाफ ब्रिटिश कोर्ट जाएंगे. राहुल गांधी को ठोस सबूत के साथ आने की चुनौती दी और कहा कि वह उन्हें को खुद मूर्ख बनते देखने के लिए उत्सुक हैं.