बाबा हरिहरनाथ के दरबार में आज पूजा-अर्चना करते दिखा लालू परिवार,चुनावी मैदान में उतरेंगी मिसा भारती और रोहिणी आचार्य
राष्ट्रीय जनता दल के सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने परिवार संग अचानक हरिहरनाथ मंदिर पहुंच गए। लालू अपनी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के साथ मंदिर गए। यहां पर बाबा हरिहरनाथ की पूजा-अर्चना की। चुनाव रण में उतरने से पहले लालू परिवार ने बाबा हरिहरनाथ का आशीर्वाद लिया। इस बार लालू प्रसाद अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को भी चुनावी रण में उतार रहे हैं। लालू परिवार को देखते ही राजद समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि रोहिणी नयागांव में शहीद राजेंद्र बाबू के स्मारक पर माल्यार्पण भी करेंगी। इसके बाद नयागांव में ही शहीद टुनटुन सिंह और डॉ. भीमराव अम्बेडकर के स्मारक पर भी माल्यार्पण करेंगी। इसके बाद रोहिणी आचार्या गरखा जाएंगी।
Comments