नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार की बढ़ने वाली है मुश्किलें,लालू और तेजस्वी को ED ने पूछताछ के लिए फिर से भेजा समन

नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के चीफ लालू प्रसाद यादव और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को समन जारी किया है. ईडी ने लालू यादव को 27 दिसंबर जबकि तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।

बता दें कि नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है. ईडी के समन से पहले दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में इसी मामले में सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की ओर से दायर आवेदन पर सुनवाई करते हुए सीबीआई से जवाब मांगा है. राजद नेताओं की ओर से आवेदन में आरोप पत्र के साथ दायर दस्तावेजों की आपूर्ति की मांग की गई थी।
Comments