नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू,राबड़ी और तेजस्वी की आज होगी पेशी,बढ़ सकती है मुश्किलें

 नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू,राबड़ी और तेजस्वी की आज होगी पेशी,बढ़ सकती है मुश्किलें
Sharing Is Caring:

लैंड फॉर जॉब केस में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज लालू परिवार की पेशी होगी। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस मामले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी समेत कुल 17 आरोपियों की कोर्ट में पेशी होगी। दरअसल, इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी। अदालत ने इन आरोपियों को 4 अक्टूबर को पेश होने को कहा था। वहीं जब लालू से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सुनवाई तो होता ही रहता है। डरनेवाला कोई काम हमने नहीं कया है।

IMG 20231004 WA0011

सीबीआई की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने इन सभी और अन्य आरोपियों के खिलाफ दाखिल आरोपपत्र का संज्ञान लेते हुए कहा था कि भ्रष्टाचार, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा सहित विभिन्न अपराधों को अंजाम दिया जाना साक्ष्य से प्रथम दृष्टया प्रदर्शित होता है। आरोपपत्र को आरोपियों की गिरफ्तारी के बगैर दाखिल किये जाने का उल्लेख करते हुए स्पेशल जज ने समन जारी कर उनसे चार अक्टूबर को उसके समक्ष पेश होने को कहा था। स्पेशल जज ने कहा, ‘‘आरोपपत्र व रिकॉर्ड में मौजूद दस्तावेजों और सामग्री का अवलोकन करने से प्रथम दृष्टया भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) के साथ धारा 420 (धोखाधड़ी) और 471 (दस्तावेजों की जालसाजी) तथा भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों को पढ़े जाने से अपराध होने का पता चलता है। इसलिए, उक्त अपराधों का संज्ञान लिया जाता है।’’

Comments
Sharing Is Caring:

Related post