लालू यादव देने वाले हैं बड़ा भोज,विपक्षी एकता मीटिंग के बाद राबड़ी आवास में होगी बड़ी दावत

 लालू यादव देने वाले हैं बड़ा भोज,विपक्षी एकता मीटिंग के बाद राबड़ी आवास में होगी बड़ी दावत
Sharing Is Caring:

आरजेडी प्रमुख लालू यादव इस महीने एक बड़ा भोज देने वाले हैं. वह राबड़ी आवास में एक शानदार पार्टी का आयोजन करने वाले हैं. यह भोज वह पोती कात्यायनी की जन्म की खुशी में देने वाले हैं. राबड़ी आवास में भोज का आयोजन इस महीने की अंतिम सप्ताह में हो सकता है. बैंगलुरु में बीजेपी विरोधी दलों की बैठक के बाद इसका आयोजन किया जा सकता है. बीमारी और अदालती मामलों की वजह से लालू यादव लंबे समय से बिहार से बाहर थे. अब जब उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट करा लिया है और कोर्ट कचहरी के मामलों में भी उन्हें अभी थोड़ी राहत है तो वह पोती के जन्म की खुशी में एक बड़ी दावत देने जा रहे हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर एलजेपी (रामविलास) का गठबंधन बीजेपी के साथ लगभग तय हो चुका है.05 07 2023 lalu yadav targets modi 23461896 चिराग पासवान जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा करने वाले हैं. वैसे 9 जुलाई को पार्टी की तरफ से चिराग पासवान को अधिकृत किया गया था. इसके बाद चिराग दिल्ली भी पहुंचे हैं. ज़ाहिर है बीजेपी के बड़े नेताओं से औपचारिक मुलाकात के बाद इस डील पर मुहर लगना तय माना जा रहा है. वही बता दें कि चिराग पासवान एनडीए में जाने को लेकर लगभग तैयार हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक चार लोकसभा सीट और एक राज्यसभा के एवज में चिराग पासवान और बीजेपी के बीच सहमति लगभग बन चुकी है. पिछले दिनों बीजेपी की तरफ से बिहार के नेता और केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय चिराग पासवान से बात करने चिराग के आवास पर पहुंचे थे.9k68m5pg tejashwi वही आपको बताते चलें कि इसके बाद एलजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक में चिराग पासवान को बीजेपी के साथ समझौता करने को लेकर अधिकृत किया गया था. 9 जुलाई को चिराग पासवान ने खुद कहा था कि दो तीन बैठकों के बाद कुछ मुद्दे तय हो जाएंगे ऐसी उन्हें उम्मीद है. दरअसल 9 जुलाई को पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद चिराग दिल्ली पहुंचे हैं. यहां बीजेपी के केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद औपचारिक घोषणा शेष रह गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post