राम मंदिर की छत से पानी टपकने को लेकर बोले लालू यादव-चुनावी लाभ के लिए आनन-फानन में हुआ उद्घाटन
अयोध्या में राम मंदिर में मानसून की पहली बारिश में छत में रिसाव होने की खबर सामने आई. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया के माध्यम से निशाना साधा है. राम मंदिर की छत में मानसून की पहली बारिश में ही रिसाव होने की खबर सामने आई थी. इसी खबर के बहाने लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर धर्माचार्य की बात नहीं मानने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि धर्माचार्यों ने मना किया था लेकिन एक व्यक्ति ने अपने प्रचार-प्रसार एवं चुनावी लाभ के लिए आनन-फानन में अयोध्या में मंदिर का उद्घाटन किया.अब मंदिर के मुख्य पुजारी कह रहे है कि, ‘जहां रामलला विराजमान हैं, वहां पहली ही बारिश में छत से पानी टपकने लगा है.”लालू ने आगे कहा है कि अयोध्या वाले सच जानते हैं इसलिए उन्होंने लोगों की भावनाओं का दोहन करने वालों को कड़ा सबक सीखा दिया. मीडिया के लोग क्या अब भी वहां उछल-कूद करने जाएंगे? बता दें कि 22 जनवरी 2024 अयोध्या में रामलला के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हुआ था. प्राण प्रतिष्ठा की तिथि को लेकर कुछ धर्म गुरुओं ने आपत्ति जताई थी।