बेंगलुरु में विपक्षी महाजुटान पर बोले लालू यादव-हम सब एक हैं

 बेंगलुरु में विपक्षी महाजुटान पर बोले लालू यादव-हम सब एक हैं
Sharing Is Caring:

लालू प्रसाद यादव ने बेंगलुरु में हो रहे विपक्षी महाजुटान बीच विपक्षी एकता को फिर से मजबूत बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश की एकता, अखंडता संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने के लिए समता, सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता व समाजवाद के लिए लोकतंत्र, संविधान, सामाजिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द के लिए हम सब एक हैं। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज विपक्षी एकता की दूसरी बैठक आज बेंगलुरु में हो रही है। 30 दिनों के अंदर हो रही दूसरी बैठक में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी, मलिकार्जुन खरगे, opposition meeting 1राहुल गांधी, शरद पवार लालू यादव, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, एमके स्टालिन, ममता बनर्जी समेत सभी बड़े और छोटे विपक्षी नेता बेंगलुरु पहुंच गए हैं। इस बीच नीतीश कुमार के करीबी रहे आरसीपी सिंह ने विपक्षी एकता की बैठक पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि सभी हो चुके डिमॉरलाज्ड ननेताओं का जुटा हो रहा है और नीतीश कुमार लिट्टी चोखा छोड़कर इडली डोसा खाने गए हैं। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने वहां जुट रहे नेताओं की तुलना मेंढक से की है। opposition party 1689568296कहा है कि इसका कोई रिजल्ट नहीं निकलेगा क्योंकि मेंढक को तौलना आसान नहीं है। इसके साथ जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर प्रशंसा की। दिन के अंदर दूसरी बाद विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, नीतीश कुमार, लालू यादव, हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव समेत सभी मोदी विरोधी नेता पहुंचे हुए हैं। मांझी ने कहा 26 या 37 जितनी भी पार्टियां जुट जाएं पर कोई ठोस नतीजा नहीं निकलेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post