लालू यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना,कहा-विपक्षी एकता से घबरा गई है मोदी सरकार लेकिन जनता देगी इसका जबाव

 लालू यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना,कहा-विपक्षी एकता से घबरा गई है मोदी सरकार लेकिन जनता देगी इसका जबाव
Sharing Is Caring:

राजधानी पटना में मंत्री तेज प्रताप यादव के आवास पर छात्र राजद भारत के कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया था. इस कार्यक्रम में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी बनाम ‘इंडिया’ को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस साथ मिलकर सरकार चला रही है. 2024 चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है. एक के खिलाफ एक की रणनीति पर काम कर रहे हैं. इसको लेकर मुंबई में बैठक होने वाली है. बीजेपी बनाम ‘इंडिया’ के बीच लड़ाई होगी. बीजेपी वालों को हिम्मत है तो अब ‘इंडिया’ को गाली देकर दिखाए. इस ‘इंडिया’ नाम को सभी ने काफी तारीफ की है. लालू यादव ने कहा कि ‘इंडिया’ की रणनीति को लेकर मुंबई बैठक है. इस बैठक में सुझाव देंगे कि सभी आपस में भेद-भाव भूलकर एक साथ चुनाव लड़े. बीजेपी हटाओ, नरेंद्र मोदी हटा।

IMG 20230726 WA0040

बीजेपी को विपक्षी एकता से बहुत घबराहट है. बीजेपी का अंत तय है. बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है. बिहार में पंचायत स्तर पर गांव-गांव में बाबा साहब पर चर्चा हो रही है. मैं आप सभी से अनुरोध कर रहा हूं कि सब कुछ छोड़कर देश के लिए लड़ें. देश का युवा ही देश का योद्धा है. बिहार के कई दिग्गज और स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी में अपना योगदान दिया था.आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि बिहार सूखे से जूझ रहा है. किसानों को खेती में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन बिहार सरकार किसानों को हर संभव सुविधा दे रही है. वहीं, लालू यादव ने आगे कहा कि मैं तेज प्रताप का आभारी हूं. डीएसएस संगठन काफी लोकप्रिय है. इससे बीजेपी और आरएसएस को डर लगता है. हमारा वोट बीजेपी से ज्यादा है. इसके साथ ही तेज प्रताप को एकजुट रहने और मजबूती से चुनाव लड़ने की भी उन्होंने सलाह दी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post