लालू यादव ने आज भाजपा सरकार पर बोला हमला,कहा-परिवारवाद पर झूठ,भ्रष्टाचार पर झूठ,हर जगह झूठ हीं झूठ

 लालू यादव ने आज भाजपा सरकार पर बोला हमला,कहा-परिवारवाद पर झूठ,भ्रष्टाचार पर झूठ,हर जगह झूठ हीं झूठ
Sharing Is Caring:

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए जमकर हमला किया है. शुक्रवार (05 अप्रैल) की सुबह लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से पोस्ट करते हुए मोदी सरकार को घेरा. झूठा वादा करने का आरोप मढ़ा है.लालू प्रसाद यादव ने लिखा, “नौकरी पर झूठ, इतिहास पर झूठ विकास पर झूठ, वादों और इरादों में झूठ हर जगह हर बात, हर सोच विचार में इधर झूठ, उधर झूठ, दाएं भी झूठ, बाएं भी झूठ, परिवारवाद पर झूठ, भ्रष्टाचार पर झूठ बंदा BJP में आए तो राजनीतिक धंधा विपक्ष में है तो वो गंदा-ये भी झूठ क्यों है इतना झूठ? कौन बोलता है इतना झूठ? जनता ने ठाना है, मोदी सरकार का झूठ मिटाना है.”झूठ का अंबार, मोदी सरकारझूठ का दरबार, मोदी सरकारझूठ का भंडार, मोदी सरकारझूठ का व्यापार, मोदी सरकारझूठ की बयार, मोदी सरकारझूठ की बहार, मोदी सरकारझूठ की कतार, मोदी सरकारझूठ शानदार, मोदी सरकारझूठ जानदार, मोदी सरकारझूठ जोरदार, मोदी सरकारझूठ लगातार, मोदी सरकारझूठ वजनदार, मोदी सरकारझूठ बारम्बार- मोदी सरकारझूठ से सराबोर- मोदी सरकारबता दें कि बीते गुरुवार (04 अप्रैल) को पीएम मोदी बिहार दौरे पर आए थे. बिहार के जमुई में उन्होंने लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनसभा को संबोधित किया था. जमुई सीट चिराग पासवान के खाते में है. गुरुवार को तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के इस दौरे से पहले एक्स पर कई पोस्ट किए थे. परिवारवाद को लेकर सवाल उठाए थे. हालांकि सभा में पीएम मोदी ने परिवारवाद पर कुछ नहीं कहा था. तेजस्वी के बाद अब लालू यादव ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post