कांग्रेस के समर्थन में आज बोले लालू यादव,कहा-कांग्रेस कमजोर नहीं हुई है कुछ नेताओं में कमी है
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को ब्रह्मपुर विधायक शंभू यादव के बेटे के तिलक समारोह में शिरकत करने पहुंचे. आरजेडी विधायक शंभू यादव ने अंगवस्त्र और चांदी का मुकुट पहनाकर लालू यादव का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने विधायक के माता पिता की प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की करारी हार पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमजोर नहीं हुई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस में कुछ नेताओं में कमी रही.बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एकदिवसीय कार्यक्रम के तहत बक्सर पहुंचे. जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा इलाके के चक्की प्रखण्ड पहुंचे।
ब्रह्मपुर के विधायक शंभुनाथ यादव आरजेडी सुप्रीमों के काफी करीबी माने जाते हैं. शंभुनाथ यादव से अच्छे ताल्लुकात की वजह से ही लालू प्रसाद यादव का चक्की में अक्सर आना-जाना होता है. आज भी वे ब्रह्मपुर विधायक के घर उनके द्वितीय पुत्र के तिलक उत्सव कार्यक्रम में भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे.वहीं, आरजेडी सुप्रीम लालू यादव इन दिनों काफी एक्टिव हैं. सभी विपक्षी बैठक में लगातार शामिल हुए. इसके बाद राजधानी पटना में कई बार घूमते नजर आए. दशहरा में राजधानी पटना की सड़कों पर पंडाल देखने भी लालू यादव निकले थे. बता दें कि पांच राज्यों में हुए चुनाव में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस की जीत हुई है. इसको लेकर बिहार में जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता ही कांग्रेस पर सवाल उठाने लगे हैं और कई आरोप भी लगा रहे हैं।