लालू यादव बनाए जाएंगे इंडिया गठबंधन का संयोजक सीएम नीतीश ने भरी हामी,कहा-ठीक है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया है. शनिवार (13 जनवरी) को इंडिया गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग हुई जिसमें इस मुद्दे पर अलग-अलग दल के नेताओं ने अपनी बात रखी. इसमें नीतीश कुमार के अपनी बात कह दी कि वह संयोजक नहीं बनेंगे. नीतीश के इनकार के बाद कुछ दलों ने लालू के नाम का प्रस्ताव संयोजक के लिए दिया इस पर नीतीश ने कहा कि अगर ऐसा है तो लालू जी को ही बना दीजिए.दरअसल 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए इंडिया गठबंधन में शामिल दलों की बैठकें हो रहीं हैं. अभी तक संयोजक पद पर फैसला नहीं हुआ है कि किसे दिया जाए. उम्मीद थी कि सीएम नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री के इनकार के बाद अब फिर से सवाल वहीं आकर अटक गया है कि संयोजक किसे बनाया जाए।
ऐसा दावा किया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम तय कर लिया गया है.नीतीश कुमार के इनकार के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार से पूरे देश के लोग आकर्षित हैं. नीतीश कुमार आकर्षण का केंद्र हैं. हमारे नेता का एजेंडा संयोजक बनना नहीं है. हमारा एक ही एजेंडा है, भाजपा हटाओ देश बचाओ. उमेश कुशवाहा ने कहा कि इंडिया गठबंधन बड़ा आकार ले चुका है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी को बेचैनी हो रही है. नींद हराम हो गई है. बीजेपी वालों को बता देंगे, जनता सबक सिखा देगी. उमेश कुशवाहा ने यह बयान हाजीपुर में दिया है.इसके पहले वर्चुअल मीटिंग से बाहर निकलने के बाद मंत्री संजय झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमारे नेता नीतीश कुमार ने बैठक में कहा है कि कांग्रेस को ही अध्यक्ष बनना चाहिए. ” संजय झा ने कहा कि बैठक में बहुत सारी बातें हुई हैं.बता दें कि शनिवार को हुई वर्चुअल मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता सीताराम येचुरी, तमिलनाडु के सीएम और डीएमके चीफ स्टालिन समेत 14 दलों के नेता शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा नेता अखिलेश यादव और शिवसेना (उद्धव गुट) चीफ उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हुए।