लालू यादव आज फिर जाएंगे दिल्ली,धर्मपत्नी राबड़ी देवी भी रहेंगी साथ
लालू यादव आज दोपहर दिल्ली जाने वाले हैं. उनके साथ में राबड़ी देवी भी साथ होंगी. बताया जा रहा है कि वहां से हेल्थ रिव्यू के लिए सिंगापुर भी जा सकते हैं. हालांकि इस बात की जानकारी आरजेडी कार्यालय से मिली हैं। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज आरजेडी प्रमुख लालू यादव के करीबी विधायक किरण देवी के पटना और आरा के घर पर सीबीआई की छापेमारी हो रही है. सीबीआई उनके ठिकाने पर सुबह से छापेमारी कर रही है. किरण देवी लालू यादव के करीबी और पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी है, अरुण यादव बिहार के बड़े बालू कारोबारी हैं. सीबीआई पटना के साथ भोजपुर के अंगियांव में स्थित उनके घर पर छापेमारी कर रही है. किरण देवी भोजपुर के अगिआंव विधानसभा की विधायक हैं. वही दूसरी तरफ बता दे की इधर आज नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी एकता बनाने में लगे हैं। इधर महागठबंधन के सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक, संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की टेंशन एकबार फिर से बढ़ा दी है। राजगीर में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में खुले मंच से जीतन राम मांझी ने जो बयान दिया है। उसे लगता है कि मांझी का मूड नीतीश को लेकर बदल रहा है। पूर्व सीएम ने नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाते हुए अपना पुराना वादा तोड़ने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा हैं की पार्टी ने दो मंत्री बनाने की बात कही थी लेकिन एक मंत्री की पद मिली जिससे पार्टी को बहुत नुकसान हुआ है। ऐसे में जीतन राम मांझी ने पुराने वादे को तोड़ने की चेतावनी दी है।