नमस्ते पर भड़के लालू के लाल तेज प्रताप,गाली दी और गर्दन में हाथ लगाकर दिया धक्का, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो उस समय का है, जब तेज प्रताप अपने पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी के साथ गोपालगंज के सेलारकला स्थित ननिहाल पहुंचे थे. हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर उनके सेलार कला से पटना लौटने के डाला गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेजप्रताप को एक युवक नमस्ते कर रहा है, तो जवाब में तेज प्रताप भद्दी गाली देते हैं और फिर उसे धकिया देते हैं.जानकारी के मुताबिक जिस युवक को तेज प्रताप धकिया रहे हैं, वह गोपालगंज में जिला केसरी रह चुके प्रतिष्ठित पहलवान बंका यादव का बेटा सुमंत है. सुमंत खुद राजद का सक्रिय कार्यकर्ता है और जिले में पार्टी की विभिन्न गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहता है. हालांकि वीडियो यह साफ नहीं हो पाया कि तेज प्रताप यादव ने सुमंत यादव के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया. यह वीडियो ठीक उस समय का है, जब लालू यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप अपने ननिहाल में गाड़ी से उतरते हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री तीश कुमार ने अपने अति पिछड़ा वोटबैंक को बचाने की कशिश शुरू कर दी है। एनडीए से अलग होने के बाद से बीजेपी की नीतीश के वोटबैंक पर खास नजर है। इसके लिए बीजेपी जेडीयू के अति पिछड़ा नेताओं को भी अपने पाले करने की कवायद में जुटी है। बीजेपी की इस चोट का पलटवार करने के लिए अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू बड़ा आयोजन करेगी। अति पिछड़ों को साधने के लिए पटना के गांधी मैदान में महारैली होगी। फरवरी 2024 में प्रस्तावित इस रैली में करीब 5 लाख लोगों के जुटने का दावा किया गया है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी जारी है. विपक्ष एकता की दो बैठक हो चुकी है और मुंबई में तीसरी बैठक होने वाली है. ऐसी चर्चा है कि कई राज्यों में अलग-अलग संयोजक बनाए जा सकते हैं. शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए ऐसी चर्चाओं पर सीएम नीतीश कुमार ने विराम लगा दिया. कहा कि 31 अगस्त को हम सभी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने मुंबई जाएंगे. एक सितंबर को बैठक होगी. इसकी जानकारी दी जाएगी कि क्या फैसला हुआ है.वहीं लालू यादव की जमानत रद्द करने को लेकर सीबीआई सुप्रीम कोर्ट गई है. इस पर आज शुक्रवार को सुनवाई होनी है. जमानत रद्द करने के मामले पर नीतीश कुमार ने कहा कि उनको (लालू) बेचारे को तो जान बूझकर ने तंग किया जा रहा है. केंद्र पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आजकल जो हैं केंद्र में किसी को छोड़ रहे हैं।