लालू के विधायक ने एक बार फिर से दिया विवादित बयान,कहा-पिछड़े को मुस्लिमों से नहीं बल्कि 10% वाले हिंदुओं से है खतरा

 लालू के विधायक ने एक बार फिर से दिया विवादित बयान,कहा-पिछड़े को मुस्लिमों से नहीं बल्कि 10% वाले हिंदुओं से है खतरा
Sharing Is Caring:

जिले के डेहरी से सत्ता दल आरजेडी (RJD) के विधायक पिछले तीन दिन से हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर लगातार विवादित बयान दे हैं. कभी मां दुर्गा को काल्पनिक और महिषासुर को यादव जाति से होने का दावा कर रहे हैं. साथ ही दुर्गा पूजा को फिजूलखर्ची बताने के बाद अब आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह (Fateh Bahadur Singh) ने सवर्ण वर्ग के हिंदुओं को लेकर अब विवादित बयान दिया है. डेहरी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शनिवार को कहा कि देश के 72 फीसदी पिछड़े हिंदुओं को मुसलमान से ज्यादा खतरा उन दस प्रतिशत हिंदुओं से है. बोलते हुए सवर्ण का नाम नहीं लिया.आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि एक पार्टी लगातार यह कहती है कि सभी हिंदू एकजुट हो जाओ, क्योंकि तुम्हें मुसलमानों से बहुत ज्यादा खतरा है, जबकि 72 फीसद पिछड़े हिंदू है, जिसमें एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग से आते हैं. उन्हें अब ज्यादा खतरा 10 फीसद हिंदुओं से है. सता में बैठे मनुवादी लोगों ने ही 72 प्रतिशत वाले हिंदुओं पर इन्हीं लोगों ने गोबर और पत्थर फेंके थे।

IMG 20231029 WA0026

यह कोई दूसरे धर्म के नहीं थे. आज कहते हैं कि सभी हिंदू एक हो जाओ.बता दें कि विधायक फतेह बहादुर सिंह ने दो दिन पूर्व ही ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि इस देश में मनुवादियों ने ही ऐसा नियम बना रखा था कि ब्राह्मण चाहे किसी प्रकार का अपराध करते थे उसके बावजूद भी उन्हें कोई सजा नहीं होती थी. चाहे वह किसी की बहू-बेटियों के साथ दुष्कर्म भी क्यों न करें, उन्हें हर अपराध के बाद उन्हें क्षमा की जाती थी. यही वजह है कि अंग्रेजों ने ऐसा नियम बनाया कि कभी किसी ब्राह्मण को कोर्ट का जज बनने का मौका नहीं मिला था. क्योंकि वह सही फैसला नहीं ले सकते हैं. बहरहाल, फतेह बहादुर सिंह के बयान पर बिहार की राजनीति गरमा गई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post