जमीन घोटाला: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने 24 अगस्त को ई पूछताछ के लिए दिया समन
जमीन घोटाले मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने 24 अगस्त को ई पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ईडी ने 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन कुछ ज़रूरी काम का हवाला देकर हेमन्त सोरेन ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. अब 24 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी ने दिया समन है। वही आपको बताते चलें कि यह दूसरा मामला है, जिसमें ईडी ने मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पूर्व साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री को समन किया था। दरअसल आपको जानकारी देते चले कि ईडी के दूसरे समन पर मुख्यमंत्री पिछले वर्ष 18 नवंबर को ईडी कार्यालय पहुंचे थे, जहां उनसे करीब दस घंटे तक पूछताछ हुई थी। अब जमीन घोटाले में ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।
Comments