बिहार 1.7 लाख शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी अब इस दिन तक करें अप्लाई
बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए निकली 1.7 लाख वैकेंसी को लेकर ताजा नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार शिक्षक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. इस वैकेंसी के लिए आज यानी 15 जुलाई 2023 को आवेदन प्रक्रिया बंद नहीं हो रही है. ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इस वैकेंसी के लिए अप्लाई नहीं कर पाए हैं वो जल्द से जल्द आवेदन फॉर्म भर लें.बिहार शिक्षक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जुलाई को खत्म होने वाली था. ताजा नोटिस के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार अब 19 जुलाई 2023 तक डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा लेट फीस के साथ 20 जुलाई से 22 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने का सही तरीका नीचे देखें.इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1,70,461 पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि Primary Teacher Class 1 से 5 के लिए कुल 79943 पदों पर भर्तियां होंगी. वहीं, टीजीटी टीचर के 32916 पद भरे जाएंगे. इसके अलावा पीजीटी टीचर के 57602 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.