मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट आया सामने,बिहार के कई जिलों में खूब होगी बारिश
बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है. बहुत जल्द लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने पूरे बिहार में बारिश की संभावना जतायी है. वहीं 19 जिलों भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के लिए ऑरेंज और दक्षिण बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।राज्य के सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण जिले में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि सुपौल, मधुबनी, गोपालगंज जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के अनुसार पटना, सिवान, सीतामढ़ी, बक्सर, किशनगंज, शेखपुरा, सुपौल, सिवान, मधुबनी, लखीसराय ,पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण और रोहतास में बुधवार को झमाझम बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवा, गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है।