पटना में आज सड़कों पर उतरे इंडिया गठबंधन के नेता,कहा-जब जनता ही सुरक्षित नहीं तो गद्दी पर क्यों बैठे हैं नीतीश कुमार?
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला. राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहा से लेकर डीएम कार्यालय तक इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लिए पहुंचे और सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. इनकम टैक्स चौराहे पर पुलिस बल प्रतिरोध मार्च को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी लेकिन नेता इसे तोड़ते हुए आगे बढ़ते गए. इस दौरान पुलिस बल के साथ नोकझोंक भी हुई।बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह का कहना है कि बिहार बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सरकार मौन है. सरकार हाई लेवल मीटिंग करती है लेकिन इसके बावजूद भी आपराधिक घटनाएं नहीं थम रही है. सरकार को इसका जवाब देना होगा. इसका जवाब हम लोग बिहार विधानसभा सत्र में भी लेंगे।इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन में कांग्रेस, राजद, वामदल सहित सभी घटक दल शामिल रहे. इस दौरान कांग्रेस विधायक मंडल के नेता शकील अहमद ने पुलिस प्रशासन पर प्रदर्शन पर रोक लगाने का आरोप लगाया. कहा कि पुलिस प्रशासन हमलोगों को रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन हम लोग रुकेंगे नहीं बल्कि नीतीश कुमार को यह दिखाएंगे और बताएंगे कि आप विपक्ष को और जनता को इग्नोर नहीं कर सकते हैं।