CBI सारे काम छोड़कर दिल्ली शराब मामले में लगी-CM केजरीवाल का भाजपा पर तंज
CBI की ओर से समन जारी किए जाने को लेक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि CBI सारे काम छोड़कर दिल्ली शराब मामले में लगी हुई है. जबरन फंसाने की साजिश रची जा रही है. झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है.वही दूसरी तरफ बता दें कि दिल्ली की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले की जांच कर रही CBI की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजे जाने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता से मुलाकात है. ये मुलाकात कल रात में हुई है।वही बता दें कि सीबीआई ने शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिंद केजरीवाल को तलब किया है.इसके साथ ही जांच एजेंसी ने 16 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. रविवार सुबह 11 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के चीफ केजरीवाल की सीबीआई के सामने पेशी होगी. जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।वही आपकों बतातें चले की केजरीवाल को तलब किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को जमकर निशाना साधा. आप नेता संजय सिंह ने अडानी के मुद्दे पर मुखर रहने के कारण अरविंद केजरीवाल जी के साथ ऐसा किया गया है. मगर इससे कुछ होना जाना नहीं है. हमारी लड़ाई जारी रहेगी. संजय सिंह ने कहा कि अत्याचार का अंत जरूर होगा.वही आपकों मालूम हो कि आप नेता संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली विधानसभा में प्रधानमंत्री मोदी जी के खिलाफ भ्रष्टाचार का सच उजागर किया था. सीबीआई की नोटिस उसी की सजा है.